India skipper Virat Kohli blames poor batting effort by his teammates for the loosing 2nd T20 match against New Zealand in Rajkot. Kohli said most of the Indian batsman was back to pavilion with poor performance because of their wrong shots. I thought New Zealand were really good with the bat early on. We didn't take our chances, yes, but at once stage they were looking to get 235-240 and credit to Bumrah and Bhuvi to pull things back," Kohli added.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया 40 रनों के बड़े अंतर से हार गयी. इस हार ने तीसरे मैच के ख़त्म होने तक टीम इंडिया के सीरीज़ जीतने के सपने पर विराम लगा दिया.मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा, "न्यूजीलैंड ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. हमने मौकों को भुनाया नहीं, हां एक समय लग रहा था कि वह 235-240 तक पहुंचेंगे, लेकिन हमने उन्हें वहां तक जाने नहीं दिया जिसका श्रेय बुमराह और भुवी को जाता है."